पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कठूली महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून में रही कठूली महोत्सव की धूम


– सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कलाकारों ने बांधा समां, पारंपरिक वाद्यों की थाप पर थिरकी जनता

देहरादून में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कठूली महोत्सव की धूम रही। पारंपरिक खाद्य पदार्थ भी आकर्षण रहे, वहीं ढोल दमाउं की धुनों पर भी लोग जमकर थिरके।
नथुवावाला में आयोजित कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्था के वार्षिक मिलन समारोह में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि देहरादून में होने वाला यह कार्यक्रम हम सब को एकजुट करने सशख्त माध्यम है। यहां उन्होंने बच्चों में संस्कारों की बात की, और अभिभावकों से भी बच्चों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लोगों को उसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने सभी कठूलीवासियों को समारोह की बधाई दी और कार्यक्रम की निरंतरता पर बल दिया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष हर्ष सिंह रावत ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने मंच से मंत्री जी का संदेश पढ़ कर सुनाया, और सभी को कार्यक्रम की बधाई दी। आचार्य राजाराम पंत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक श्याम सिंह रावत, सतपाल सिंह, नथुवावाला क्षेत्र की पार्षद की मंच पर गरिमामय उपस्थिति रही।
इस मौके पर महिला वर्ग के सांस्कृतिक दल ने शानदार प्रस्तुतियां दी। गायक आलम सिंह व साथियों ने भी अपनी प्रस्तुतियांे में समां बांधा। समापन पर पांडवनृत्य का मण्डाण भी खासा आकर्षण का केंद्र रहा।

संस्था के उपाध्यक्ष सिताब सिंह राणा, सचिव दलवीर सिंह, आयोजन समिति के त्रिवेंद्र सिंह नेगी, पूरण सिंह नेगी कलम सिंह, विमल नेगी, श्रीमती लक्ष्मी नेगी, बबीता नेगी, विजय भारत सिंह, दिगपाल सिंह हरेंद्र आदि ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *