पौड़ी शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों के संबंध में बैठक

जिलाधिकारी ने शहर के प्रतिनिधियों को शहर के विकास कार्यों से अवगत कराया‘‘

जिला कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में शहर के व्यापारियों और सामान्य नागरिकों के साथ पौड़ी शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी ने इस दौरान शहर के संभ्रांत नागरिकों और व्यापारियों से जनपद पौड़ी के अवस्थापना विकास, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा शहर के प्रमुख मुद्दों के निराकरण के संबंध में अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि पौड़ी शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न विकासपरक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है तथा उनमें से कुछ पर कार्य चल रहा है तथा कुछ संबंधित डीपीआर/प्रस्ताव तैयार किये जा चुकें हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य फोकस पौड़ी शहर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा पर्यटकों को आकर्षित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद में पौराणिक चारधाम यात्रा मार्ग, बर्ड वाचिंग, द बीटल्स गंगा फेस्टिवल, माउण्टेंन म्यूजियम, ट्राइडेंट पार्क, रांसी स्टेडियम पुनरुद्वार, अनेक जगह पार्किंग निर्माण इत्यादि पर फोकस किया जा रहा है ताकि जनपद में अधिक-से-अधिक पर्यटक आकर्षित हो सके। पर्यटन गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ल्वाली झील व सी.डी.एस.बिपिन रावत पार्क का निर्माण किया जा चुका है तथा हैरिटेज बिल्डिंग पर भी कार्य किया जा रहा है।

पर्यटन विभाग के तत्वाधान में वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, दीन दयाल होम स्टे योजना तथा ट्रैकिंग ट्रक्शन स्कीम से पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को स्वरोजगार से जोडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे कार्य पूर्ण होने के पश्चात पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

शहरवासियों ने शहर में सड़कों के सुधारीकरण, कूडे़ का उचित निस्तारण, पर्यटन के क्षेत्र में एडवांस प्रशिक्षण संपादित करने, नियमित व उचित बिल के माध्यम से पेयजल की सुलभ उपलब्धता, अतिक्रमण हटवानें, शहर में पार्किंग का कुशल संचालन इत्यादि मुद्दों की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *