महिला चौपाल का आयोजन

देहरादून, विधानसभा धर्मपुर के न्यून मतदाता प्रतिशत बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय दीपनगर में मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने समस्त महिला मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई तथा अनुरोध किया कि अपने साथ अन्य मतदातों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया तथा मतदान की अपील की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित समस्त मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलवायी गई तथा आह्वाहन किया कि जिस प्रकार हम अपने त्यौहार एवं पर्वों को हर्षों उल्लास से मनाते हैं उसी प्रकार होली के साथ लोकतत्र के इस महापर्व को भी हर्षों उल्लास से मनाए एवं मतदान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर 18$ प्रथम मतदान करने वाले मतदाताओं को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के अपील पोस्टकार्ड वितरित कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खींचते हुए मतदान अन्य मतदाताओं से भी इस हेतु अनुरोध किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी/सहायक नोडल स्वीप जितेन्द्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ शिखा कंडवाल, सुपरवाइजर इंदिरा कठैत एवं शिल्पा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *