कुलसारी पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व सांसद अनिल बलूनी

कुलसारी पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व सांसद अनिल बलूनी

कुलसारी पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व सांसद अनिल बलूनी

आपदा राहत शिविरों में प्रभावितों का जाना हालचाल, लिया फीडबैक

चेपड़ो व राड़ीबगड़ का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश

चमोली/देहरादून, सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल बलूनी ने आज कुलसारी (चमोली) में बनाये गये आपदा राहत शिविर का संयुक्त निरीक्षण किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये पीड़ितों से फीडबैक लिया और जिला प्रशासन को राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत डॉ. रावत व श्री बलूनी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र चेपड़ों व राड़ीबगड़ पैदल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

चमोली जनपद के थराली में आई भीषण आपदा से बेघर हुये लोगों के बीच पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाते हुये कहा कि संकट की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं। साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने कुलसारी में बनाये गये आपदा राहत शिविरों का दौरा कर पीड़ितों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन को राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिये सभी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिये ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

दोनों नेताओं ने पैदल चलकर आपदाग्रस्त क्षेत्र चेपड़ों व राड़ीबगड़ का भी स्थलीय निरीक्षण किया और क्षेत्र में चल रहे राहत व बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आपदा प्रभावितों को समय पर राहत सहायता पहुंचाने के निर्देश भी दिये। स्थलीय निरीक्षण के दौरान डॉ. रावत ने कहा कि आपदा से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। कई मकान व दुकानें जमींदोज हो गये हैं, क्षेत्र की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

डॉ. रावत ने बताया कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आपदा प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिये ताकि उन्हें फौरीतौर पर कुछ राहत मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मोटरमार्गों को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश भी दिये।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *