जिलाधिकारी के निरीक्षण का दिखा असर—खोदी गई सड़कों की मरम्मत कार्यों में आई तेज़ी
सूचना/पौड़ी/07 दिसम्बर 2025: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा 02 दिसम्बर को कोटद्वार नगर क्षेत्र में एडीबी सहायतित पाइपलाइन परियोजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजना के कार्यो/ सड़कों के खुदने से नगरवासियों को हो रही परेशानियों का संज्ञान लिया गया और मौके पर ही कार्यदायी संस्था को सड़कों को पूर्व स्थिति में लाने के सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसका सकारात्मक प्रभाव अब दिखाई भी देने लगा है। निर्माणदायी संस्था द्वारा खोदी गई कुल लगभग 85 किमी सड़क में से लगभग 25 किलोमीटर भाग का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है।
इसके अलावा वार्ड संख्या 17, 18, 19, 20, 23 तथा 26 में सड़को के सीसी मरम्मत कार्य गतिमान है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शेष भाग में भी कार्यों को तेज गति से जारी रखा गया है, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी सड़कों को पूर्ववत स्थिति में लाया जा सके।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-138 पर लालपुर– कलालघाटी–नयाबाद मोटर रोड तक 1.10 किमी जबकि शिवपुर चौराहा से कंडारी शॉप मोटर रोड तक 0.900 किमी पर बिटुमिनस रोड निर्माण तीव्र गति से प्रगति पर है।
इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कार्यदायी संस्था द्वारा नगरवासियों की सहूलियत के लिए शिकायत/सुझाव नंबरों से संम्बंधी बैनर भी चस्पा किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा गतिमान कार्यों की दैनिक रूप से रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है।

