मतदान केंद्र का जिम्मा संभालेंगे महिला, युवा और दिव्यांग मतदान कर्मी

मतदान केंद्र का जिम्मा संभालेंगे महिला, युवा और दिव्यांग मतदान कर्मी

पौड़ी जिले में 30 विशेष प्रबंधित मतदान केंद्र

सूचना/23 मार्च, 2024ः

लोकसभा चुनाव हेतु पौड़ी जनपद में 30 विशेष प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 12-12 वुमेन मेनेज्ड (महिला प्रबंधित) और यूथ मेनेज्ड (युवा प्रबंधित) पोलिंग स्टेशन (मतदान केंद्र) बनाए गए हैं। जबकि 06 मतदान केंद्र पीडब्लूडी मेनेज्ड (दिव्यांग प्रबंधित) मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि महिला प्रबंधित मतदान केंद्र में सभी मतदान कर्मचारी महिलाएं होंगी। इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केंद्र के कर्मचारी युवा कर्मचारी होंगे। वहीं पीडब्लूडी मेनेज्ड पोलिंग स्टेशन का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों के हाथों में होगा। उन्होंने बताया कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में पौड़ी जिले के 06 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 2-2 वुमेन और यूथ मेनेज्ड मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 1-1 पीडब्लूडी मेनेज्ड पोलिंग स्टेशन हैं।

यह हैं विशेष मतदान केंद्र
यमकेश्वर- जीआईसी लक्ष्मणझूला कक्ष संख्या 1 व 2 (यूथ मैनेज्ड), जीआईसी दुगड्डा कक्ष संख्या 2 व 3 (वुमेन मेनेज्ड) और जीआईसी दुगड्डा कक्ष संख्या 1 ( पीडब्लूडी मेनेज्ड)।

पौड़ी-कार्यालय संयुक्त निदेशक खाद्य प्रसंस्करण गढ़वाल मंडल पौड़ी व अपर कृषि निदेशक कार्यालय गढ़वाल मंडल पौड़ी (यूथ मेनेज्ड), राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय नगर पालिका संख्या-5 पौड़ी व गढ़वाल पब्लिक स्कूल पौड़ी (वुमेन मेनेज्ड) और अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय पौड़ी (पीडब्लूडी मेनेज्ड)।

श्रीनगर- राजकीय पॉलीटेक्नीक प्रशासनिक ब्लॉक डीएच 2 श्रीनगर व जीजीआईसी श्रीनगर का पश्चिमी भाग (यूथ मैनेज्ड), राजकीय पॉलीटेक्नीक प्रशासनिक ब्लॉक डीएचए1 श्रीनगर व राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय भवन श्रीनगर (वुमेन मेनेज्ड) और नगर निगम कार्यालय कक्ष संख्या 11 (पीडब्लूडी मेनेज्ड)।

चौबट्टाखाल- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटीसैंण व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा (यूथ मेनेज्ड), अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओडल (वुमेन मेनेज्ड) और जनता इंटर कॉलेज सुराईडांग (पीडब्लूडी मेनेज्ड)।

लैंसडौन- राजकीय प्राथमिक विद्यालय डौलियाखाल व राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट (यूथ मेनेज्ड), राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जयहरीखाल व विकासखंड कार्यालय रिखणीखाल (वुमेन मेनेज्ड)और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुंडोली (पीडब्लूडी मेनेज्ड)।

कोटद्वार- ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल शिवपुर-1 कक्ष संख्या 1 व आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार-5 कक्ष संख्या-2 (यूथ मेनेज्ड ), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पदमपुर सुखरो-5 कक्ष संख्या 2 व आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार-7कक्ष संख्या4 (वुमेन मेनेज्ड) और महर्षि पब्लिक विद्या मंदिर हरिसंपुर सुखरों पूर्वी कक्ष सख्ंया 1 (पीडब्लूडी मेनेज्ड)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *