उत्तराखंड में 53.56 प्रतिशत मतदान, जनपदवार क्या रही स्थिति, जानिए
लोक सभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में मतदाताओं का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां पांच बजे तक करीब 53.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि 2019 में मतदान का औसत 58.01 था।
निर्वाचन आयोग ने खबर लिखे जाने तक जनपदवार निम्न डाटा जारी किए हैं।
नैनीताल- 59.36
हरिद्वार – 59.01
अल्मोड़ा – 44.43
टिहरी – 51.01
गढ़वाल – 48.79
साल 2019 का औसत – 58.01