देहरादून- रायपुर रोड में सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक दोनों ओर चौड़ीकरण

देहरादून : विधायक राजपुर श्री खजानदास एवं माननीय विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ ने राज्य योजना में जनपद देहरादून के विधान सभा क्षेत्र राजपुर एवं रायपुर  के अन्तर्गत  1.150 किमी0 देहरादून- रायपुर रोड में सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक दोनों ओर चौड़ीकरण का कार्य का शिलान्यास किया। उक्त कार्य हेतु धनराशि रू0 364.72 लाख स्वीकृत  की गई है।
सर्वे चौक से कर्जन चौक तक बांयी ओर एवं चुना भट्टा से क्रॉसिंग तक दोनों ओर जी०एस०बी० / डब्लू०एम०एम० का कार्य,. सर्वे चौक से कर्जन तिराहे तक बांयी ओर, कर्ज़न तिराहे से चूना मट्टा पुल तक दायी ओर के०सी० ड्रेन का कार्य, सर्वे चौक से चूना भट्टा पुल तक दांयी ओर 250 एम0एम0 व्यास एच.डी.पी.ई पाईप के प्रयोग से डक्ट का कार्य एवं अवशेष भाग में 300 एम0एम0 व्यास के हयूम पाईप से डक्ट का कार्य, मार्ग के चौड़ीकरण वाले भाग में 70 एम०एम० डी०बी०एम० का कार्य, मार्ग की पूरी चौड़ाई (overlay) में 30 एम0एम0 बी०सी० का कार्य, डालनवाला थाने में चूना भट्टा पुल तक व चूना भट्टा पुल से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक डिवाईडर निर्माण,थर्माेप्लास्टिक पेन्ट व रोड स्टड का कार्य, सर्वे आफ इण्डिया की बाउण्ड्रीवाल का कार्य किये जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *