इगास का दिन राठ क्षेत्र के लिए बेहद खास रहा

 

इगास का दिन राठ क्षेत्र के लिए बेहद खास रहा। थैलीसैण में आयोजित महोत्सव में क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने ठेठ पहाड़ी अंदाज में भैला खेला। क्षेत्र के चौथान से लेकर चोपड़ाकोट, कंडारस्यूं, ढौंडियालस्यूं के सैकड़ों गांवों के लोग अपने नेता के साथ एक जगह पर इगास मनाने कैन्यूर नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ पहुंचे।

दैड़ा, पीठसैण, बिनसर, कैन्यूर, थलीसैण, त्रिपालीसैण, धुलेत, मजरा, कुठ, कुचोली, मासौं, मैखोली, कांडई, मनसारी, जंदरिया, सुंदरगांव, जैंतीडांग, मंगरौ, थान, पीपलकोट, पोखरी, चौंडा, वहीं चोपड़ाकोट के कफल्ड, उसेरी, उरी, रणगांव, भंडेली, कोटा, ऐंठी, बनाउ, गंगाउ, गडसारी, पोखरी, मरोडा, उरी, कपरोली, जल्लू, बगवाड़ी, व्यासी, रौली कुल्याणी, धांधणखेत, ग्वाड़ीगाड, रंडोला, जखोला समेत तमाम गांवों के लोग क्षेत्र के केंद्र बिंदू थलीसैण में अपने चहेते नेता के साथ इगास मनाने पहुंचे थे।

उक्त गांवों के लोगों का कहना है कि हमारा नेता डा धन सिंह रावत असली और सच्चा राठी है। असली और सच्चा राठी का मतलब पूछने पर वह बताते हैं कि धन सिंह गांवों में रहने वाले गरीब लोगों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, गरीब गुरबा, कमजोर वर्ग भी का पूरा सम्मान करते हैं। प्रदेश की राजनीति के उच्च पद पर पहुंचने के बाद भी उनका व्यवहार आम जन के लिए वैसा ही है जैसा हम लोग चाहते हैं। उनकी बोली भाषा में एक अपनापन है। वह कहते हैं कि दिल्ली बंबई के पंूजीपतियों के दिखावे की असलियत अब लोग भले से समझ गए हैं।
https://youtube.com/shorts/RF7
अपने लोगों के बीच इगास मनाते कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत भी लोगों के उल्लास के रंग में रंग गए। उन्होंने सभी लोगों की तरह जलते भैला का बड़ी सिद्दत से घुमाया। कार्यक्रम में आए ग्रामीणों का उत्साह यहां देखते ही बना। ग्रामीणों से अपने ठेठ राठी लहजे में बात करते कैबिनेट मंत्री डा रावत हर किसी का ध्यान सहज ही अपनी ओर खींच लेते हैं। उनका आम जन से जुड़ाव और लहजे में ठेठ अपनापन ही है जिससे जीवन भर गांवों की विकटताओं से जुझ रहे लोग भी उन्हें अपने नजदीक पाते हैं।

राठ क्षेत्र के आनंद सिंह, बालम सिंह, सतेंद्र सिंह, सतीश, राकेश ममगाई, दलीप सिंह, अमर सिंह, सुरेंद्र भंडारी, सुरंेद्र नेगी, पृथ्वीपाल आदि कहते हैं कि डा धन सिंह रावत ही ग्रामीणों के दुख दर्द को समझते हैं, वह क्षेत्र की हर परेशानी में अभिभावक की भूमिका में रहते हैं। त्यौहार की खुशियों पर भी हमारा हक है कि हम अपने नेता के साथ उल्लासित हो सकें।

गामीण कहते हैं यह दूरस्थ क्षेत्र है, सादगी और भोलापन यहां की मिट्टी में है। भोलेपन के कारण लोग यहां ज्यादा छले जाते हैं, लेकिन जब से डा धन सिंह रावत ने राठ का नेतृत्व संभाला है क्षेत्र के विकास के साथ हर किसी क्षेत्र व व्यक्ति के साथ न्याय होता है। उनसे सभी की बड़ी अपेक्षाएं हैं।
कार्यक्रम में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर इस खास अवसर को और अधिक यादगार बना दिया।
अपने इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विकास योजना के शिलान्यास और लोकार्पण भी किए तो वहीं हाल के दिनों अपने को खोने वाले परिवारों के बीच भी वह शोक संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *