पौड़ीः पुरानी पेंशन बहाली को 10 दिसंबर को कूच, तैयारियां शुरू

पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम रखा गया है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार संघर्षरत है। मोर्चा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके कारण कर्मचारियों को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

मोर्चा द्वारा आज प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। 30 नवंबर को मोर्चा द्वारा गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल आयुक्त के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। सभी कर्मचारी, शिक्षकों एवं अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह 10 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस रैली को सफल बनाते हुए पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद करें।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत, संग्राम सिंह नेगी, भवान सिंह नेगी, रघुराज सिंह चौहान, दीपक नेगी, प्रेमचंद ध्यान, संजय नेगी, रेवती नंदन डंगवाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *