31 प्रकरणों पर 15 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण

देहरादून  उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 31 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 15 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक डॉ० आर०के०जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सुनवाई में सिकन्दर, पुत्र पुत्तन, किच्छा जिला-ऊधमसिंहनगर शिकायती प्रकरण में मा० आयोग के समक्ष पुलिस क्षेत्राधिकारी, सितारगंज के अनुपस्थित रहने, अयूब असारी, पुत्र छोटे अंसारी, निवासी पहाड़गंज, वार्ड रुद्रपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के उपजिलाधिकारी, खटीमा के अनुपस्थित रहने, प्रार्थीनी महक हुसैन, पुत्री सरताज हुसैन, निवासी मौहल्ला रहमखानी, काशीपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, ऊधमसिंहनगर के अनुपस्थित रहने तथा असगर अली, सदस्य, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून पुत्र मकसूद, निवासी-ग्राम जैनपुर झंझेडी, पो०-लण्ढौरा, तहसील-रूडकी, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में अनुपस्थित रहने पर मा० आयोग द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण सहित 04 दिसम्बर 2023, को मा० आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *