भू-अभिलेखीय जानकारी

देहरादून, उप जिलाधिकारी सदर/सहायक अभिलेख अधिकारी, देहरादून ने जानकारी देते हुए अवगत किया है कि ग्राम गुनियाल गांव के ग्राम प्रधान व सदस्यगण एवं कृषकगणों को सूचित कराना है कि उत्तराखण्ड शासन राजस्व अनुभाग 3 संख्या देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नव सृजित राजस्व ग्राम को सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं के अधीन रखा गया है। ग्राम गुनियाल गांव के कृषकगण / खातेदारों को वितरण हेतु 09 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्थान गुनियाल गांव स्थित पंचायत भवन में विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में भू-सर्वेक्षण टीम द्वारा वितरित की जायेगी। जिसमें ग्राम गुनियाल गांव के परिवार /खातेदारों की उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है। ताकि सम्बन्धित खातेदार अपने भू-खण्ड / खसरा नं० एंव खाते की पर्ची प्राप्त कर भू-अभिलेखीय जानकारी प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *