आयकर, उपायुक्त राज्य कर विभाग एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

देहरादून, लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने नोडल अधिकारी आयकर, उपायुक्त राज्य कर विभाग एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने आयकर, राज्यकर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन हेतु नियुक्त की गई टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सम्बन्धित विभागों को निर्वाचन आयोग के ईएसएमएस एप्प के माध्यम से जानकारी साझा करेंगे तथा एप्प पर सम्बन्धित विभागों के स्टेट नोडल अधिकारी कर्मचारियों को ऑनबोर्ड करेंगे। उन्होंने विभागों को विभागीय स्तर पर नोडल बनाते हुए उनके सुपर विजन में विभिन्न सूचनाओं पर टीमें जाएं ताकि शिकायती क्षेत्र की नजदीकी टीम त्वरित कार्यवाही कर सके। इसके लिए सभी टीमों में आपसी समन्वय रहे। सभी टीमें वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्ते, स्थैटिक निगरानी टीम 24×7 सक्रिय रहेंगी।
निर्वाचन के दौरान चुनाव को प्रभावित की जाने वाली सामग्री वितरण एवं अवैध सामग्री परिवहन की सूचनाओं पर सेलटैक्स विभाग को अपने कार्मिकों को तैनात करने तथा एप्प से जोड़ने के निर्देश दिए। निर्वाचन हेतु नियुक्त समस्त टीमों एवं कन्ट्रोलरूम 24×7 कार्य करेंगे, किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मुख्य कोषाधिकारी को वाट्सएप्प गु्रप बनाते हुए सभी टीमों को उसमें जोड़ने के निर्देश दिए तथा सम्बन्धित विभागों के अधिाकरियों को निर्देशित किया कि विभिन्न सूूचनाएं ऑनलाईन के साथ ही आफलाईन माध्यम से भी निर्धारित प्रारूप पर प्रेषित की जाएंगी।
उन्होंने एयर इंटेलिजेंश की सूचनाओं तथा स्टार प्रचारक की आने की सूचना निर्वाचन आयोग को समय से देने आदि के सम्बन्ध में यूकाडा, निदेशक एयरपोर्ट, एवं सीआईएसएफ के कमांडंेंट, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अगली बैठक में आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागों की लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु की गई तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिस पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा टोलफ्री नम्बर जारी कर लिया गया है तथा विभागीय साफ्टवेयर अपडेट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *