निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैंकर्स, आयकर और जी0एस0टी से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बैंकर्स ,आयकर अधिकारियों और जी0एस0टी से संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन की अवधि में विभिन्न खातों में ट्रांजैक्शन की जाने वाली धनराशि, पेट्रोल पंप के कूपन और निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त कैश के परिवाहन इत्यादि पर निगरानी रखें तथा नियंत्रण रखे। साथ ही कहा कि यदि किसी तरह से मानक का उल्लंघन होता हो तो उस पर आदर्श आचार संहिता के अनुरूप कार्यवाही करें।
इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी/नोडल व्यय ने अवगत कराया कि निर्वाचन की अवधि के दौरान किसी भी खाते से यदि निर्धारित मानक से अधिक धनराशि का आहरण होता है तो उसकी सूचना आयकर विभाग से साझा करें। कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तैनात स्थैतिक और फ्लाइंग स्क्वॉड को भी यदि निर्धारित मानक से अधिक की धनराशि किसी भी व्यक्ति से मिलती है तो उसकी सूचना भी आयकर विभाग को दें।
उन्होंने सहायक आयुक्त श्रीनगर को भी सभी पेट्रोल पंप के टोकन पर निगरानी रखते हुए उसकी सूचना को भी साझा करने को कहा। उन्होने बताया कि निर्वाचन को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के लिए बैकर्स, जी0एस0टी अधिकारियों आदि सभी सूचनाओं को आपस में साझा करेंगे।

इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी के0 पी0 सिंह, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, मुख्य प्रबंधक एस0बी0आई रविन्द्र यादव, सहायक आयुक्त चंचल चौहान, सहायक जिला निर्वाचन शांति लाल शाह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *