सभी ग्रामवासी करेंगे मतदान में प्रतिभाग

देहरादून:  वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों द्वारा ग्राम में सडक निर्माण सम्बन्ध में ग्रामवासियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया एवं बताया गया कि सड़क निर्माण हेतु प्रथम चरण की कार्यवाही यथाः प्राक्कलन तथा बजट इत्यादि का प्राविधान पूर्ण कर ली गयी है। यह भी अवगत कराया गया कि गॉव मे प्रशनगत सड़क के निर्माण हेतु समस्त प्रकरण तैयार कर भारत सरकार की सैद्धान्तिक स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्रामवासियों से मतदान में प्रतिभाग करने हेतु अपील की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी- स्वीप, सुुश्री झरना कमठान के निर्देशों के अनुपालन में विकास खण्ड रायपुर के अन्तर्गत सनगॅाव, सिन्धवाल गॉव एवं नाहीकलां के ग्रामवासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के सम्बन्ध में पंचायत भवन सनगॉव में जिला विकास अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप,सुनील कुमार, की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा सहमति दी गयी कि भारत सरकार से उक्त सड़क के निर्माण हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति भी प्राप्त हो जाती है तो सभी ग्रामवासी मतदान में प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में सम्मानित ग्राम प्रधान श्रीमती हेमंती रावत,श्री संजय सिन्धवाल बी0डी0सी0 ,अतुल सिंह पुन्डीर बी0डी0सी0 उपस्थित रहें। तथा जिलाप्रशासन की ओर से सभा मे अनिल सिंह रावत उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वनप्रभाग, भृगु नाथ द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, ऋषिकेश, विद्या सिंह सोमनाल, जिला पंचायतराज अधिकारी, देहरादून, श्रीमती अर्पणा बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी, रायपुर व स्वीप टीम के प्रबोध कुमार वर्मा परियोजना प्रबन्धक (अनु0) तथा संदीप बिडालिया परियोजना प्रबन्धक (वित्त), जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, देहरादून द्वारा भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *