निर्वाचन लेखा मिलान हेतु प्रस्तुत किया

निर्वाचन लेखा मिलान हेतु प्रस्तुत किया

देहरादून, लोक सभा निर्वाचन, 2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून के के निर्देश के क्रम में पूर्वान्हह्न 10.00 बजे से अपरान्हह्न 05.00 बजे तक ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में प्रथम निरीक्षण माननीय व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी की उपस्थिति में निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा मिलान किया गया।
निर्वाचन व्यय लेखा मिलान हेतु 08 अभ्यर्थी द्वारा स्वयं अथवा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अपना निर्वाचन लेखा मिलान हेतु प्रस्तुत किया। 03 अभ्यर्थी द्वारा स्वयं अथवा उनके अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता निर्वाचन व्यय लेखा मिलान हेतु उपस्थित नहीं हुये।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी, देहरादून / नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, सुश्री नीतू भण्डारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, टिहरी गढ़वाल बालक राम, शुभम तोमर एवं आलोक शाह सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, राजीव गुप्ता, सलाहाकर, हरीश चन्द्र, लाईजंनिग आफिसर, भरत सिंह लेखाकार, शिवम मौर्य एवं सूरज सहायक लेखाकार, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, प्रभारी अधिकारी, लेखा टीम एवं उनके सम्बद्ध कार्मिक, लेखा टीम, 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *