यूं तो बात बात पर गुस्सा करना लक्ष्मण का स्वभाव बताया गया है। लेकिन देश वासियों की रग रग में बसे धारावाहिक रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी अयोध्या के परिणाम देख बेहद गुस्से में हैं। सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की है। यूपी की फैजाबाद (अयोध्या) सीट के नतीजे को देखकर अयोध्या के उन लोगों पर हमला बोला है जो वोट करने नहीं गए।
बता दें कि अयोध्या सीट पर भाजपा के लल्लू सिंह फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र, जहां मंदिर स्थित है अपने प्रतिद्धंदी से हार गए। यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद विजयी रहे।
रामायण के लक्ष्मण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा हैः हम यह भूल गए यह वही अयोध्यावासी हैं जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था। हिंदू वह कौम है…जो ईश्वर प्रकट हो जाएं तो उन्हें भी ठुकरा दे…स्वार्थी।