स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

 

देहरारदूनः राजधानी समेत सभी क्षेत्रों में 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सरकारी कार्यालयों से लेकर अर्द्धसरकारी, निजी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया।
देहरादून स्थित सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय में महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा हम सभी ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। यहां निदेशक वित्त अभिषेक कुमार आनन्द ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश की प्रगति हेतु गरीबी, बेरोजगारी आदि ज्वलंत समस्याओं के हल के लिए जनमानस की सहभागिता व सामूहिक प्रयासों की जरूरत बताई। निदेशक प्रशासन डा विनोद टोलिया, अतुल जोशी आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *