हरिद्वार में आयोजित हुए रक्षा सूत्र कार्यक्रम, सांसद ने दोहराया संकल्प

हरिद्वार में आयोजित हुए रक्षा सूत्र कार्यक्रम, सांसद ने दोहराया संकल्प

हरिद्वार में आयोजित हुए रक्षा सूत्र कार्यक्रम, सांसद ने दोहराया संकल्प

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार की पहल पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर समाज की हर मां.बहन की रक्षा का हम सभी संकल्प लें।
स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला, भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा, गुरु मंडल आश्रम देवपुरा, शुभांरभ बैंक्विट हॉल ज्वालापुर, सैनी आश्रम ज्वालापुर और अनुराग पैलेस ज्वालापुर और स्वयंवर पैलेस कनखल निकट बुड्ढी माता मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रम में आई बहनों को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की रक्षाबन्धन के दिन राखी बाँधने की बहुत पुरानी परम्परा है। रक्षाबंधन एक रक्षा का रिश्ता होता है,जहाँ पर सभी बहन और भाई एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन, रक्षा का दायित्व लेते हैं और ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाते हैं। हिंदू धर्म में भी राखी का बहुत महत्व होता है। यह बात जरूरी नहीं होती कि जिनको बहनें राखी बाँधे वे उनके सगे भाई हो, बहने सभी को राखी बाँध सकती हैं और सभी उनके भाई बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाइयों के सुरक्षा का कवच रक्षाबंधन पर्व पर समाज की हर मां-बहन की रक्षा का हम सभी को संकल्प लेना है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि मैं सभी मातृशक्तियों एवं बहनों को प्रणाम करता हूँ सभी बहनों को रक्षा बंधन पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं यह त्योहार सभी बहनों के जीवन में सुख समृद्धि लाए मेरी यही कामना है कहा कि आज बहनों ने दोगुने उत्साह से अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है यह हम सभी कार्यकर्ताओं मैं ऊर्जा का संचार करता है।

कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़, नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू, सुभाष चंद्र, आरती नैय्यर, ललित नैय्यर, सुशील त्यागी, एकता सूरी, रवि बजाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, राजेश शर्मा हीरा सिंह बिष्ट पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी भाजपा जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा, कामिनी सड़ाना, पारुल चौहान, मोनिका सैनी, सपना शर्मा, ललित रावत, विनीत जोशी, निशा नौडियाल, प्रशांत सैनी, शुभम मंडोला, दीपक शर्मा, समाजसेवी सतीश त्यागी, राधे किशन, अनिल वशिष्ठ, अनिल मिश्रा, विदित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *