जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक: पेयजल लाइन हेतु खोदे गए मार्गों की जल्द होगी मरम्मत

पेयजल लाइन हेतु खोदे गए मार्गों की जल्द होगी मरम्मत, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

कोटद्वार में पेयजल लाइन हेतु अमान्य सड़क कटिंग पर लगेगी रोक, सभी सड़कों जल्द होंगी बहाल

पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एनआईसी कक्ष में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर विकास एजेंसी के अधिकारियों के साथ कोटद्वार नगर क्षेत्र में पेयजल लाइन के सम्बन्ध में लोगों की समस्याओं के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की। उन्होंने पेयजल लाइन हेतु खोदे गए मार्गों के मरम्मत कार्यों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को हाइड्रो परीक्षण (जल-दाब परीक्षण) शीघ्र पूरा कर तत्काल स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उत्खनन वाले क्षेत्रों की मरम्मत तत्काल की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कार्यों हेतु सड़क कटिंग की अनुमति अब खंडवार (स्ट्रेच-वाइज) दी जाएगी तथा नियमित निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम को निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने या खुदाई के पश्चात जिन स्थानों पर सड़क मरम्मत शेष है, उन्हें तुरंत पूर्ववत किया जाए। साथ ही, शेष सड़क बहाली कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर एक माह के भीतर उसे क्रियान्वित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो पेयजल लाइन हेतु सड़क कटिंग की अनुमति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब बिना विधिवत अनुमति के सड़क कटिंग नहीं होगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर स्थायी मरम्मत (परमानेंट बहाली) हो चुकी है, वहां के पटवारी स्थल निरीक्षण कर स्थिति का प्रतिवेदन भेजें।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता, गुणवत्ता और पारदर्शिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, सहायक नगर आयुक्त अजय इष्टवाल, उत्तराखंड अर्बन सेक्टर विकास एजेंसी से मैनेजर जतिन सिंह सैनी, सहायक अभियंता सुमित कुमार, अवधेश दीक्षित, वंदना व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *