पौड़ी में बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा: 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित

पौड़ी में बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा: 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित

पौड़ी में बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा: 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों की समीक्षा, विद्यार्थियों के हित में विशेष व्यवस्था

पौड़ी: जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्र निर्धारण, व्यवस्थाओं और सुरक्षा मानकों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पौड़ी जनपद में कुल 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष से मुकाबले 3 अधिक हैं। इन केंद्रों पर संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12,605 है, जो विगत वर्ष की तुलना में 411 अधिक है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक विकासखंड में 15 केंद्र व्यक्तिगत परीक्षार्थियों हेतु भी स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी संख्या 60 से कम है या भौगोलिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं। इसलिए इन केंद्रों को परीक्षा मानकों में छूट देते हुए स्व-केन्द्र की अनुमति प्रदान की गई है। ऐसे स्व-केन्द्रों में रा.इ.काॅ. सैंधीखाल, चम्पेश्वर, नाहसैंण, कुंजखाल, पोखरी अजमेर, किल्बौखाल, मवाधार, चमकोटखाल, खदरासी, क्यार्क, ग्वालखुडा, मठाली, कठुड़खाल और कपरोली शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल को निर्देश दिए कि यदि अन्य विद्यालयों में भी विषम भौगोलिक परिस्थितियों, कठिन पहुंच या कम छात्र संख्या के कारण स्व-केन्द्र की आवश्यकता है तो उनका प्रस्ताव औचित्य रिपोर्ट सहित तत्काल प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्व में ही पूर्ण करने के निर्देश भी दिए, ताकि परीक्षा संचालन सुचारु और सुरक्षित तरीके से हो सके।

बैठक में खंड शिक्षाधिकारी पौड़ी मास्टर आदर्श सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *