व्यासी परियोजना परिवारों को 26 लाख प्रतिकर  वितरित

व्यासी परियोजना परिवारों को 26 लाख प्रतिकर  वितरित

सीएम के हस्तक्षेप व्यासी परियोजना प्रभावित 27 परिवारों को डीएम के साहिया शिविर में 26 लाख प्रतिकर  वितरित

फरवरी की गर्म समीक्षा में डीएम की एक फटकार  से  वर्षों से प्रतिकर को भटक रहे, लौहारी वासियों को 15 दिन अन्तर्गत मिले प्रत्यक्ष चैक

डीएम के सख्त निर्देश, 1980s&2020s  के अधिग्रहण में यदि एक ही परिवार हुआ प्रभावित, मिलेगा मुआवजे का दोहरा लाभ
व्यासी प्रतिकर मामला लखवाड़ प्राजेक्ट की चाल धीमी कर रहा था। डीएम के सामने मामला आते ही डीएम ने सम्बन्धित प्रभावितों के साथ बैठक बुलाकर एसडीएम व यूजेवीएन  को 15 दिन में मामला निस्तारण के निर्देश दिए थे, जिसके फलस्वरूप प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि के चौक वितरित कर दिए गए हैं। व्यासी परियोजना के  ग्राम लौहारी  के हितबद्ध व्यक्तियों को बंजर भूमि पर स्थित परिसम्पति का प्रतिकर चौक भी वितरित भी किए गए। लगभग 4 वर्षों से प्रतिकर मुआवजे के लिए विभिन्न फोरम पर आवाज उठा रहे लौहारी निवासियों की समस्या का समाधान हो गया है जिस डीएम ने विगत माह बैठक लेते हुए यूजेवीएन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। इसी के फलस्वरूप संयुक्त मजिस्टेªट गौरी प्रभात तथा एसएलओ स्मृति परमार के प्रयासों से कुल 27 परिवारों को लभगभ 26 लाख के चौक वितरित किए। जिससे जनमानस में सरकार के प्रति विश्वास बढा है तथा क्षेत्र में परियोजनाओं को धरातल पर उतारने को जनमानस का सहयोग मिलने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *