ठेकेदारों एवं जेई के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

रोड़ कटिंग शर्तों के निरंतर उल्लंघन पर डीएम का आखिरकार बड़ा एक्शन
रोड क्यूआरटी सिर्फ नाम की नही, ढेरों चेतावनी नोटिस के पश्चात भी नही चेते विभाग, कार्यप्रणाली में कोई सुधार नही।
ताबड़तोड़ तीन थानों में यूपीसीएल के ठेकेदारों पर एक साथ दर्ज हुए संगीन मुकदमें
जान से बढकर कुछ नही मजबूर न करें विभाग, जनमानस की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नही: डीएम
डीएम की क्यूआरटी टीम शहर के रोड़ निरीक्षण पर मुस्तैद,कोताही पर अवश्य होगी कड़ी र्कारवाई
जनमानस की जान जोखिम में डालने वाले ठेकेदारों एवं जेई के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
रोड़ कटिंग शर्तों के उल्लंघन पर किए गए मुकदमें दर्ज
थाना राजपुर रोड़, पटेलनगर, नेहरू कालोनी में एक साथ दर्ज कराए गए मुकदमें।
चेताने के बाद भी नही बदली जा रही थी कार्य प्रणाली, प्रशासन को लेना पड़ा सख्त एक्शन
रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक थी कार्य अनुमति, दिन में ही खोदा जा रहा शहर, सुरक्षा मानकों के विपरित
अनुमति 100-100 मी0, खोदी जा रही थी 300-400 मी0 न ही किया जा रहा रिस्टोर
बेरिकेटिंग एंव सुरक्षा इंतजाम भी नही, सड़क रेस्टोरेशन कार्य भी मानक एवं शर्तों के अनुरूप नही।
खुदाई के बाद सड़क पर फैल रहा मलबा, खुले छोड़ दिए गए गड्डे, जनमानस को जानमाल एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के खतरे की बनी रहती है प्रबल संभावना।
देहरादून, जनपद में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में डीएम सविन बंसल, हर क्षेत्र में सजगता से कार्य कर रहे हैं। साथ ही जनमानस के मध्य से प्राप्त हो रही शिकायतों पर कड़ाई से कार्रवाई कर रहे हैं। शहर के सड़कों में विद्युत लाइन, सीवर लाइन भूमिगत आदि के  संपादित कार्य के सशर्त अनुमति के बावजूद भी कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदारों द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने पर, तथा निर्माण कार्यों  के अस्त व्यस्त पड़े सामग्री एवं खुले गड्डे एवं मक डंप से जनमानस को हो रही असुविधा एवं दुर्घटना को दे रहे न्योता के चलते। डीएम ने क्यूआरटी गठित सड़क पर चल रहे कार्यों को  शर्तों के अनुरूप करने के दिशा निर्देश दिए। संबंधितों द्वारा निर्माण कार्य लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई गई। जिसके तहत निर्माण कार्य से जुड़े तीन ठेकेदार एवं एक जेई के विरुद्ध निर्माण कार्य स्थल के संबंधित थानों में  एफआईआर दर्ज किया गया।
जिलाधिकारी सविन बंसल रोड़ कटिंग हेतु दी गई अनुमति में मानकों के अनुपालन में सख्त रूख अपनाएं हुए है। विभिन्न क्षेत्रों विद्युत लाईन भूमिगत को दी गई रोड़ कटिंग एवं रेस्टोरेशन तथा मानकों के अनुरूप सुरक्षा इंतजाम जाचने हेतु डीएम द्वारा क्यूआरटी का गठन किया गया है। टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण में पाया गया कि मानकों एवं शर्तों का परिपालन नही किया जा रहा है, जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए डीएम ने विभिन्न थाना अन्तर्गत यूपीसीएल, एडीबी तथा कार्य कर रही अनुबन्धित फर्मों पर मुकदमें दर्ज कराए हैं। कार्यों को मानकों के अनुरूप करने तथा कार्यों के दौरान जनमानस की सुविधा तथा सुरक्षा हेतु पूर्ण इंतजाम के लिए चेताने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी, जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए तीन सम्बन्धित थाना राजपुर रोड़, पटेलनगर, नेहरू कालोनी में  प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है।
कार्यों हेतु रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक थी अनुमति, दिन में ही किया जा रहा था निर्माण कार्य, अनुमति 100-100 मी0, खोदी जा रही थी, 300-400 मीटर, बेरिकेटिंग एंव सुरक्षा इंतजाम भी नही, सड़क रेस्टोरेशन कार्य भी मानक एवं शर्तों के अनुरूप नही होने से जनमानस को असुविधा के साथ ही जानमाल और व्यक्तिगत सुरक्षा का खतरा बना हुआ था। टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण करने पर पाया गया कि यू०पी०सी०एल० (ए०डी०बी०) के ठेकेदार द्वारा अनुमति में लगायी गई शर्तों का लगातार उल्लंघन करते हुए विद्युत लाईन बिछाने हेतु मार्ग पर कटिंग का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *