Good News: एयरबीएनबी ने किया उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ एमओयू साइन

Good News: एयरबीएनबी ने किया उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ एमओयू साइन

एयरबीएनबी ने किया उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ एमओयू साइन

देहरादून, प्रदेश में पर्यटन विकास को लेकर अच्छी खबर आई है। अब तक पर्यटकों की नजर से अछूते रहे स्थलों के भी दिन बहुर जाएंगे। यहां एयरबीएनबी ने अनटैप्ड डेस्टिनेशंस (अनदेखे पर्यटन स्थलों) को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

इससे इन पर्यटन स्थलों में मेजबान क्षमता (होस्टिंग कैपेसिटी) का निर्माण होगा। साथ ही यात्रियों को राज्य के पारंपरिक रूप से लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से इतर अन्य खूबसूरत डेस्टिनेशन की ओर जाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
यह साझेदारी राज्य में जिम्मेदार और जागरूक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता एवं अनूठी परंपराओं को संरक्षित करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके माध्यम से पर्यटकों के अनुभव को समृद्ध करते हुए स्थानीय समुदायों का विकास करना संभव होगा।
जानकारी के मुताबिक एयरबीएनबी स्थानीय स्तर पर हॉस्पिटैलिटी स्टैंडर्ड को निखारने, सर्वाेत्तम प्रक्रियाओं को अपनाने और जिम्मेदार होस्टिंग के लिए चुनिंदा पायलट लोकेशंस पर क्षमता निर्माण संबंधी गतिविधियां शुरू करेगी।
एयरबीएनबी अपने प्लेटफॉर्म पर होमस्टे को ऑनबोर्ड करने पर फोकस करेगी। होमस्टे का मजबूत इकोसिस्टम बनाना दृ एयरबीएनबी चुने गए पायलट लोकेशंस पर होमस्टे की संभावनाओं की समीक्षा करेगी और इसे यूटीडीबी से साझा करेगी। यह इनपुट यूटीडीबी को होमस्टे को बढ़ावा देने वाली रणनीति तैयार करने में मदद करेगा, जिससे क्षेत्र में समावेशी विकास सुनिश्चित होगा।
ट्रेनिंग और इंटीग्रेशन दृ एयरबीएनबी बेहतर कॉर्डिनेशन (समन्वय) के लिए पॉइंट ऑफ कॉन्टेक्ट (पीओसी) के रूप में चिह्नित किए गए जिला पर्यटन अधिकारियों के साथ काम करेगी। साथ ही वर्कशॉप एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए वेन्यू सपोर्ट देगी, पायलट लोकेशंस पर रजिस्टर्ड होमस्टे की सूची तैयार करेगी, शॉर्टलिस्ट करेगी और ‘मॉडल होस्ट’ को मोबिलाइज करेगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर को लेकर उत्तराखंड सरकार के पर्यटन सचिव एवं यूटीडीबी के सीईओ सचिन कुर्वे ने कहा, ‘उत्तराखंड को अपने गर्मजोशी भरे आतिथ्य और प्राचीन ट्रेकिंग ट्रेल्स, विविध वन्य जीवों, शांत हिल स्टेशनों, तीर्थस्थलों व अन्य साइट्स की समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है। एयरबीएनबी के साथ यह साझेदारी हमारे राज्य में होमस्टे की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों का और विस्तार करेगी।
एयरबीएनबी में भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, हांगकांग एवं ताइवान के जनरल मैनेजर अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘हमें उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य हॉस्पिटैलिटी स्टैंडर्ड के लिए ट्रेनिंग देते हुए, होस्टिंग की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को साझा करते हुए और जिम्मेदार होस्टिंग को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र में छोटे उद्यमियों (माइक्रो एंटरप्रेन्योर) को सशक्त बनाना है। एयरबीएनबी ने लगातार मेजबानों एवं उनके सशक्तीकरण को केंद्र में रखा है और हम अपने प्लेटफॉर्म पर राज्य में होमस्टे को ऑनबोर्ड करने के लिए सरकार के साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *