वार्ड नंबर 33: सुमित्रा को मिल रहा अपार जन समर्थन

वार्ड नंबर 33: सुमित्रा को मिल रहा अपार जन समर्थन

जीत को लेकर जनता में उत्साह

देहरादून यमुना कॉलोनी वार्ड नंबर तैतीस को सबसे स्वच्छ, सबसे सुंदर व सबसे विकसित वार्ड बनाने के लक्ष्य को लेकर कांग्रेस की प्रत्याशी सुमित्रा ध्यानी फिर से मैदान में हैं। जन हितों को लेकर की उनकी निष्ठा व पूर्व में किए विकास के बूते वह अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रही हैं। 23 जनवरी को वोटिंग के 25 जनवरी को आने वाले नतीजे सुमित्रा को विजयश्री से नवाजने वाले हैं। इसे लेकर स्थानीय जनता के साथ ही उनके समर्थकों में भी गजब का उत्साह है।
हाथ का पंजा चुनाव चिन्ह के साथ लोकतंत्र के इस समर में उतरी सुमित्रा ध्यानी पूर्व में भी जनता की पहली पसंद रही हैं। उनकी सादगी, सभी बड़े छोटों के प्रति आदर का भाव व सद्व्यवहार ही उन्हें चुनाव में बढ़त दिलाता है। पिछले कार्यकाल में उन्होंने अपने किए वायदों को पूरा करने के लिए जिस सिद्दत से कार्य किया उससे उनकी स्वीकार्यता और लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।
पिछले कार्यकाल में आई कोरोना महामारी में उनकी सक्रियता किसी जनप्रतिनिधि से की जाने वाली उम्मीदों से कहीं अधिक देखी गई। कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां और लोग छुपते फिर रहे थे वहीं सुमित्रा प्रभावित मरीजों को अस्पतालों में बेड दवा व आक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए जूझ रही थी। और सक्रमण रोकने के लिए घरों में कैद हुए लोगों को राशन, दवा, सैनेटाइजर आदि आपूर्ति के लिए वह स्वयं सरकार व शासन प्रशासन से लड़ती रही।

इसके अलावा वार्ड में सड़कों का सुदृढीकरण व यमुना कॉलोनी के सुसज्जित प्रवेशद्वार बनाने के साथ ही कॉलोनियों में जलभराव की स्थितियों से अपने कार्यकाल में सुमित्रा ध्यानी ने निजात दिलाई। सीवर लाइन, अफसर बेस कैंप में पार्क व चहरदीवारी, सौंदर्यीकरण समेत कई कार्य उनकी उपलब्धियों में हैं।
पात्र लाभार्थियों की पेंशन, राशनकार्ड, दिव्यांग, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन लगाई। और सैकड़ों लोगों के श्रमिक कार्ड बनवाए।
इस बार के चुनाव में लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी सुमित्रा ध्यानी सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही हैं। आम जनता का सहयोग उनकी ताकत है। वार्ड में सुमित्रा की विजय को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *