पौड़ी: भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों के क्रम में अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक देशभर में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके क्रम में आगामी 02 दिसम्बर 2025 को प्रेक्षागृह, पौड़ी में जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक मीनाक्षी शुक्ला ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विभिन्न बैंकों में खाताधारकों की अप्रयुक्त/दावा न की गयी वित्तीय संपत्तियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना एवं संबंधित खाताधारकों को उनकी धनराशि वापस दिलाने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। कैम्प में दावा न की गयी धनराशि को मूल खातों में वापस भेजे जाने की पहल के तहत रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पात्र खाताधारकों को प्रतीकात्मक चेक भी सौंपे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आरबीआई, एलएलबीसी, एवं विभिन्न बैंक नियन्त्रकों की सहभागिता प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा जागरुकता एवं शिकायत समाधान हेतु स्टॉल भी स्थापित किये जायेंगे, जहां नागरिक अपनी संबंधित समस्याओं एवं जानकारी के लिए सीधे बैंक अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे।
उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान का लाभ उठाएं।

