OPS: सैकड़ों कर्मचारी उतरे सड़क पर

पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों का आन्‍दोलन जारी, सैकड़ों कर्मचारी उतरे सड़क पर
देहरादून। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर रक्षा क्षेत्र से जुड़े सरकारी कर्मचारी लगातार आन्‍दोलनरत हैं। वर्तमान में आयुध निर्माणी कमर्चारी भी चार दिनों की क्रमिक भूखहड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को कमर्चारियों ने आयुध निर्माणी के मुख्‍यद्वार के समीप जमकर प्रदर्शन किया ओर नयी पेशन स्‍कीम को समाप्‍त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। इस दौरान कर्मचारियों के समर्थन में आज इंटक के प्रदेश अध्‍यक्ष हीरा सिंह बिष्‍ट भी हड़ताली कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनको समर्थन दिया। कर्मचारियों की यह हड़ताल मौजूदा राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के बजाय पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

इस अवसर पर कलीम अहमद, अजय पाल, अशोक शर्मा, नीरज शर्मा, अनिल उनियाल, सुनील कुमार सुमन, सुभाष चन्‍द, तरूण उपाध्‍याय, सुनील, योगेश सैनी, हारून अशोक कुमार, दीपक पंत, अजय कुमार, मौहम्‍मद हारून, समेत सैकड़ों कर्मचारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *