कम मतदान के कारण व विभिन्न समस्याओं के समाधान

पौड़ी गढ़वाल। अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वावधान में रविवार को  मतदाताओं के जागरूकता, अभ्यास और दृष्टिकोण के सम्बंध में एंड लाइन सर्वे  2024 का केंद्रित समूह चर्चा (फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन) का आयोजन  नगर निगम सभागार श्रीनगर में  किया गया। इस चर्चा में उपस्थित मतदाताओं द्वारा मतदाता पंजीकरण, मतदान प्रक्रिया, मतदान के महत्त्व,  कम मतदान के कारण व विभिन्न समस्याओं के समाधान, मतदान प्रतिशत, विशेषकर युवा मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी को बढ़ाये जाने को लेकर अपने-अपने सुझाव  रखे।

केंद्रित समूह चर्चा के दौरान मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी शिल्पा भाटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं से बढ़ चढ़कर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर प्रतिभाग करने व अपने-अपने विचार रखने को कहा।

अर्थ एवं संख्याधिकारी पौडी राम सलोने ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा चुनावों के पूर्व बेस लाइन और चुनावों के पश्चात एंड लाइन सर्वे राज्य में पर चयनित स्ट्रेटा के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं के जागरूकता, दृष्टिकोण और अभ्यास का ज्ञान, दृष्टिकोण और व्यवहार (केएपी) सर्वे कराया जाता है। कहा कि उसके प्राप्त आंकड़ो के विश्लेषण अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सुधार एवं समस्याओं के उपाय किये जाते हैं।

केंद्रित समूह चर्चा  के लिए राज्य स्तर से नामित अर्थ एवं संख्याधिकारी  गोपाल गुप्ता व लख्मीचंद मधुरमणि द्वारा मतदाताओं से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर उनके सुझाव संकलित किये गए।

इस दौरान  तहसीलदार श्रीनगर धीराज सिंह राणा, अपर संख्या अधिकारी वीरेंद्र नेगी, निर्वाचन कार्यालय पौड़ी के कर्मचारी व अन्य  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *