दुखदः छतरीधार में दबे पांव आई मौत
दुखद खबर पौड़ी मुख्यालय से है। यहां एक 19 साल की बालिका ट्रक की चपेट में आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान पार्वती पुत्री यशवंत सिंह, उम्र 19 साल निवासी गाड का महरगांव तहसील पौड़ी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालिका पौड़ी अपने गांव से कंप्यूटर सीखने आती थी। उसने अपने गांव गाड के महरगांव से एक बाइक वाले से लिफ्ट ली। पौड़ी के शहर के निकट छतरीधार के पासे सामने से आ रहे डंपर को देख बाइक चालक ने ब्रेक लगाए और इसी दौरान बाइक के पीछे बैठी बालिका डंपर के पीछे के टायर की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
महरगांव निवासी विनोद रावत ने बताया कि घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार के ब्रेक लगाने पर बाइक तो रूकी लेकिन पीछे बैठी बालिका उछकर डंपर की चपेट में आ गई। जिला अस्पताल में परिजनों ने पहुंचकर शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।