स्वच्छता की अभिनव पहल हेतु पुरस्कृत हुए रूद्रपुर व हल्द्वानी

नगर निगम रूद्रपुर और हल्द्वानी द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये गये अभिनव पहलों को प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार 2024 प्राप्त करने के लिए चुना गया है। रुद्रपुर नगर निगम को कचरे के ढेर को एक सुंदर स्थान में उल्लेखनीय रूप से बदलने के साथ-साथ अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए तथा हल्द्वानी नगर निगम को शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने में महिला स्वयं सहायता समूह, बैंणी सेना के उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

स्कॉच समूह 15 फरवरी को दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ये पुरस्कार प्रदान करेगा। समूह के प्रबंध निदेशक ने शहरी विकास विभाग के निदेशकों और रुद्रपुर और हल्द्वानी के नगर आयुक्तों को समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है। इस उपलब्धि को देश भर के 75 शहरों की स्वच्छता सफलता की कहानियों में पहले ही शामिल किया जा चुका है।

यह पुरस्कार रुद्रपुर और हल्द्वानी द्वारा की गई नवीन पहलों को दर्शाती है, बल्कि सतत विकास और सामुदायिक जुड़ाव के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।

इस उपलब्धि पर माननीय मंत्री, शहरी विकास विभाग, सचिव शहरी विकास उत्तराखण्ड शासन, निदेशक एवं अपर निदेशक शहरी विकास निदेषालय द्वारा उपरोक्त नगर निकायों को इन अभिनव प्रयासों के लिए बधाई दी गई है तथा यह आशा व्यक्त की गयी कि अन्य नगर निकाय भी इनका अनुसरण करते हुए अपने नगर निकायों में भी अभिनव प्रयास करेंगे तथा अपने नगर निकायों एवं प्रदेश को स्वच्छता के उच्च मानकों में स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *