पौड़ी: ग्रीष्मकाल के दौरान जनपद के अधिकांश गांवों व क्षेत्रों में संभावित पेयजल, वनाग्नि, बिजली कटौती की समस्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने टास्क फोर्स समिति गठन किया है। जो कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का निस्तारण करेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में गठित यह पांच सदस्य समिति में अन्य सदस्यों के रूप में एसडीओ वन विभाग, अधीक्षण अभियंता पेयजल, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान व अधिशासी अभियंता विद्युत पौड़ी को नामित किया है।

