जनपद की सभी तहसीलों में मनाया गया तहसील दिवस

जनपद की सभी तहसीलों में मनाया गया तहसील दिवस

जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद:

प्रदेश की कई तहसीलों से मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़े

तहसील दिवस बना समाधान का सशक्त मंच, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने जाना जनसमस्याओं का हाल, जिलाधिकारी ने की मौके पर कार्रवाई

पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल की सभी तहसीलों में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की कई अन्य तहसीलों के साथ ही तहसील पौड़ी एवं श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता एवं समयबद्धता से सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस जनता की समस्याओं को सुनने और उन्हें त्वरित रूप से हल करने का एक सशक्त मंच है। सरकार का दायित्व है कि हर व्यक्ति को समय पर समाधान मिले और किसी की भी उपेक्षा न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर ही किया जाए ताकि जनता को मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

तहसील पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लोगों की समस्याओं को सुना और कई शिकायतों पर मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की। उन्होंने शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे केवल कार्यालय तक सीमित न रहें, बल्कि क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याओं को समझें। उन्होंने तहसील दिवस को जनता और प्रशासन के बीच विश्वास का सेतु बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पारदर्शिता और उत्तरदायित्व दोनों सुनिश्चित होते हैं। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर उसकी जानकारी शिकायतकर्ताओं को भी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीडीसी बैठकों में संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ सभी विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करें।
सभी तहसीलों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग अपनी समस्याओं एवं आवेदन पत्रों के साथ पहुंचे। इस दौरान सड़क पर पेंटिंग, भू–धंसाव, जंगली जानवरों से निजात, पुश्ता मरम्मत सहित अन्य शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। साथ ही तहसील दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा सहित सभी तहसीलों में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *