शहीद के दर्शनों को उमड़े लोग
शहीद प्रणय को श्रद्धांजलि अर्पित की
देहरादूनः 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात देहरादून जिले के भानियावाला के संगतियावाला गांव निवासी मेजर प्रणव नेगी (36) लेह में ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने से वह शहीद हो गए हैं।
उनका पार्थिव शरीर उनके घर भनियाववाला पहुंचा तो दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी पड़ी। बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत कई लोगों ने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी।