पौड़ी युवा कांग्रेस के द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई साथ ही युवाओं को सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धि अत्याचार, भ्रष्टाचार, अनाचार, के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने युवाओं से अपील की इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लिए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को जिताना जरूरी है। सभी को पूरे मनोयोग से जुटना होगा।
इस अवसर पर कुछ युवाओ ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें आयुष, ऋषभ, लक्ष्य, गौरव आदि शामिल हैं। नवनियुक्त प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस संजना गुजराल व प्रदेश से बाहर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष नेगी को जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, अमन नेगी, मुकुल कुमार, विद्या सेमवाल, गोपाल नेगी, आकाश रावत, मनीष कुमार, सोनू, बॉबी आदि मौजूद रहे।