मतदान हर नागरिक का अधिकार: जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान हर नागरिक का अधिकार: जिला निर्वाचन अधिकारी

 

18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को वितरित किए वोटर आईडी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को वोटर आईडी भी वितरित की गई। इस दौरान स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के अधिकार का सही उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोटिंग हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है, और हमें अपने इस अधिकार का प्रयोग करके देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाना चाहिए। कहा कि मत प्रतिशत को बढ़ाने एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व को समझने की आवश्यकता है।

मुख्य विकास अधिकारी  गिरीश गुणवंत ने कहा कि हर नागरिक का वोट हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। कहा कि हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हर व्यक्ति वोटिंग प्रक्रिया में भाग लें और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर स्नेहा, आयुष, अंकिता व विशांत को वोटर आईडी वितरण की, जबकि दिव्यांग मतदाता  सरल को शॉल ओढ़कर सम्मानित कया। इस दौरान मतदाता जागरूक हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह,  जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, रीप परियोजना अधिकारी कुलदीप बिष्ट सहित विभिन्न  अधिकारी,कर्मचारी  और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *