एसएचए की नव नियुक्त सीईओ ने संभाला कार्यभार

एसएचए की नव नियुक्त सीईओ ने संभाला कार्यभार

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी आईएएस ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यहां आयोजित बैठक में उन्होंने प्राधिकरण द्वारा संचालित आयुष्मान योजना के साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के क्रियान्वयन को लेकर जानकारियां ली।
प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पीपीटी के जरिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड व राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर आयुष्मान के और अधिक बेहतर संचालन व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इस मौके पर प्राधिकरण के निदेशक वित्त अभिषेक आनन्द, निदेशक प्रशासन डा विनोद टोलिया, अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी, अपर निदेशक आईटी अमित शर्मा समेत प्राधिकरण के समस्त अनुभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *