प्रथम रेंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
पौड़ी गढ़वाल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत आगामी 04 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की उपस्थिति में कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। मतगणना (ईवीएम) हेतु 6 विधानसभाओं की 76 टेबलों तथा 09 मतगणना हॉलों के लिए 126 माइक्रो ऑब्जर्वर, 102 सुपरवाईजर व 109 मतगणना सहायक शामिल हैं। जिसमें से 30 प्रतिशत कार्मिकों को आरक्षित रखा गया है जबकि मतगणना (पोस्टल बैलेट) हेतु 82 माइक्रो ऑब्जर्वर, 82 सुपरवाईजर और 164 मतगणना सहायक कार्मिक तैनात किये गये हैं, जिसमें से 30 प्रतिशत कार्मिकों को आरक्षित रखा गया है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, डीआईओ एनआईसी अभिषेक श्रीवास्तव, एडीआईओ सूचना सुनील तोमर, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *