रक्षा पेंशनरों को स्पर्श पेंशन पोर्टल व जीवन प्रमाण पत्र के संबंध में जागरूक करने हेतु स्पर्श जागरूकता एवं आउटरीच अभियान शिविर का किया जाएगा आयोजन।’
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लैंसडौन कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण (अ०प्रा०) ने बताया कि आगामी 13 नवम्बर को कार्यालय वेतन लेखा (अन्य रैंक) गढ़वाल राइफल लैंसडौन द्वारा गढ़वाल रेजीमेन्ट सेन्टर के परेड ग्राउंड में रक्षा पेंशनरों को स्पर्श पेंशन पोर्टल एवं जीवन प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु ’’स्पर्श जागरूकता एवं आउटरीच अभियान’’ शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण (अ०प्रा०) ने रक्षा पेंशनर से अनुरोध करते हुए कहा कि रक्षा पेंशनर शिविर में अपने मूल दस्तावेजों सहित प्रतिभाग कर वेतन लेखा कार्यालय (अन्य रैंक) गढ़वाल राइफल लैंसडौन से स्पर्श पेंशन पोर्टल एवं जीवन प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर, पेंशन भुगतान सम्बन्धी फीडबैक/शिकायतों को प्रस्तुत कर सकते हैं। रक्षा पेंशनर अपना एवं पत्नी का आधार कार्ड, पैन, कार्ड मोबाईल नंबर, ई-मेल आई डी जो पेंशन खाते से लिंक हो, के साथ उपस्थित हो सकते हैं।