नगर निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की हुई तैनाती

‘‘जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जारी किए आदेश‘‘

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) डॉ. आशीष चौहान ने आगामी नगर निकायों के अध्यक्ष/सदस्य पदों पर निर्वाचन कराए जाने हेतु रिटर्निंग अफसर (आरओ)/सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) की तैनाती कर दी है। डॉ. चौहान ने बताया कि सबंधित निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने से लेकर परिणाम घोषणा तक की समस्त कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न कराएंगे।
आदेश के अनुसार, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी कोटद्वार नगर निगम में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु आरओ और तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय एआरओ तैनात की गई हैं। सदस्य पद के निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी आरओ और महाप्रबंधक उद्योग केंद्र कोटद्वार  सोमनाथ गर्ग, सहायक अभियंता जल निगम (यांत्रिक शाखा) कोटद्वार आशीष थपलियाल, सहायक अभियंता निर्माण शाखा (द्वितीय) जल निगम कोटद्वार रमाकांत गुप्ता, उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार सतीश कुमार शर्मा, सहायक अभियंता  निर्माण शाखा(द्वितीय)  जल निगम कोटद्वार राजेंद्र प्रसाद बुढ़कोटी, सहायक अभियंता  जल निगम (यांत्रिक)  कोटद्वार सहायक अभियंता संदीप कुमार सिंह,   सहायक अभियंता निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार बालम सिंह नेगी,  सहायक अभियंता निर्माण शाखा जल निगम कोटद्वार प्रकाश चंद्र जोशी व सहायक अभियंता निर्माण शाखा  जल निगम कोटद्वार सुनील कुमार एआरओ बनाए गए हैं।

नगर निगम श्रीनगर में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु उप जिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा को आरओ और तहसीलदार श्रीनगर धीरज राणा को एआरओ की जिम्मेदारी दी गई हैं। सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी अरविंद भट्ट को आरओ और सहायक अभियंता निर्माण शाखा पेयजल निगम श्रीनगर अजय कुमार, अपर सहायक अभियंता निर्माण शाखा पेयजल निगम श्रीनगर हरीश कुमार, सहायक अभियंता निर्माण एवं अनुरक्षक इकाई (गंगा) श्रीनगर अनुराग अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी उद्यान विभाग पौड़ी धनवीर सिंह, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक उद्यान विभाग पौड़ी बच्ची लाल आर्य, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक उद्यान सचल दल केंद्र श्रीनगर मंशाराम छिमटवाल, सहायक कृषि अधिकारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय पौड़ी जर्नाद्धन प्रसाद भट्ट, व्याख्याता राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी सोमनाथ टोडरिया, व्याख्याता राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी दीपिका रावत व व्याख्याता राजकीय पॉलीटेक्निक पौड़ी दिनेश बेलवाल को एआरओ का दायित्व दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *