दिए गए लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का निर्माण पूर्ण करें विभाग : डीएम
समय पर कार्य पूर्ण न करने वाले विभाग बताएं कारण
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यों की ली समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अपूर्ण पेयजल योजनाओं का समय पर निर्माण पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी डॉ. चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। विभागवार मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधूरे कामों और लक्ष्य के अनुसार न करने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी।
उन्होंने आंकड़ों में अंतर आने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बैठक और ऑनलाइन आंकड़े सही प्रस्तुत किए जाए। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की कार्य प्रगति कम है, वह कारण बताते हुए रिपोर्ट दें। कुछ विभागों की भौतिक प्रगति और एक्शन रिपोर्ट रिपोर्ट (एटीआर ) की सुस्ती से नाराज डीएम ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एटीआर सम्बंधित कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण किए जाए।
जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन संबधित कमियां और रिपोर्ट कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति के लिए सम्बंधित अधिकारी की जवाबदेयी तय की जाए।