ल्वां दिगोली सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डालने के निर्देश

चमोली: सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखंड शासन दीपक कुमार ने लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण ग्राम हाट में विकासखंड दशोली के अधिकारियों की उपस्थिति में जन- चौपाल का आयोजन कर जन समस्याएं सुनी ।

क्षेत्र के ज्यादातर ग्रामीणों ने जिनकी संख्या लगभग 100-150 थी ने रोड, पानी, बिजली एवं नगर पंचायत से संबंधित समस्याओं से सचिव महोदय को अवगत कराया.

सचिव ने पीडब्ल्यूडी को ल्वां दिगोली सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डालने के निर्देश दिए। श्रीकोट मोटर मार्ग से जिनके खेत कटे हैं उन्हें शीघ्र ही मुआवजा दिये जाने के सम्बंध में संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जल निगम को पीपलकोटी नगर क्षेत्र में बद्रीनाथ NH के साथ-साथ सीवर लाइन का एस्टीमेट बनाने हेतु जल निगम को निर्देश दिए। ग्रामीणों की जैशाल सडक के एलाइमेंट चेंज करने की शिकायत पर उन्होंने PWD, पूर्व/ वर्तमान प्रधान तथा पुलिस की उपस्थिति में THDC के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण पर उचित कार्यवाही कर निष्पादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने साइबर क्राइम जागरूकता हेतु पुलिस को विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। वहीं उन्हांेने सड़क संबंधी विभागों को सड़कों को गढढा मुक्त करने के निर्देश दिए।
ग्राम हाट की सड़क को लेकर उन्होंने पीडब्लूडी और टीएचडीसी को आपसी समन्वय से त्वरित गति से समस्या का निस्तारण करने को कहा।

उन्होंने एनएचआईडीसीएल एवं राजस्व विभाग को जिनकी जमीन है उसको मुआवजे हेतु जिलाधिकारी स्तर पर प्रकरण को निष्पादित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान एवं पूर्व BDC सदस्य ने भी बताया कि ल्वां दिगोली मोटर मार्ग का मलबा जगह जगह डाला जा रहा है। इस हेतु सचिव महोदय ने PWD को केवल डंपिंग जोन में ही मलवा डालने के निर्देश दिए.

श्रीकेाट मोटर मार्ग की ज़द में आए खेतों का अद्यतन मुआवजा नहीं दिया गया है. इस हेतु भी जिलाधिकारी स्तर पर निस्तारण के निर्देश दिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *