अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, जिलाधिकारी ने जारी की सतर्कता की अपील
रात्रि से ही रही अतिवृष्टि के चलते अलकनंदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि दोपहर तक नदी का जल स्तर सामान्य हो गया था और उसके बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कलियासौड़ के समीप यातायात सुचारू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि ऊपरी जिलों में हुई भारी बारिश से नदी का पानी चेतावनी स्तर से ऊपर चला गया था, हालांकि ख़तरे के निशान से नीचे रहा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि धारी देवी क्षेत्र में दुकानों को बंद कराया गया, वहीं नदी के किनारे स्थित विद्यालयों को संभावित खतरे के मद्देनज़र एहतियातन बंद कर दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनी गोवा बीच के पास पानी भरने से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया और आवाजाही भी रोक दी गयी थी। हालांकि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य होने पर गोवा बीच मार्ग आवाजाही के लिए संचालित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुये सभी लोग सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।