पौड़ी बाजार में औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण

पौड़ी बाजार में औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण

सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के तहत एक्सपायरी व अमानक दवाओं पर सख़्ती

पौड़ी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को पौड़ी बाजार स्थित औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान एवं “जेनेरिक ड्रग्स – इफेक्टिव, इकोनॉमिकल एंड एसेंशियल” अभियान के अंतर्गत किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाज़िश कलीम के नेतृत्व में गठित समिति द्वारा औषधि दुकानों में उपलब्ध दवाओं की एक्सपायरी तिथि, भंडारण व्यवस्था, जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता, निर्धारित मानकों का अनुपालन, मूल्य सूची एवं अभिलेखों की गहन जांच की गयी। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में एक्सपायरी या अमानक दवाओं का विक्रय न करें तथा जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित एवं किफायती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा औषधि विक्रेताओं को दवाओं के सुरक्षित उपयोग, सही भंडारण एवं कानून के प्रावधानों के पालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जागरुक किया गया।

इस अवसर पर औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट चौहान, पूर्ति अधिकारी शैलेंद्र बड़ोला, सब-इंस्पेक्टर हेमलता बहुगुणा, जिला समन्वयक तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्वेता गुसाईं सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *