जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के तहत कोटा में लगा शिविर
विकासखंड एकेश्वर की न्याय पंचायत कोटा में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
पौड़ी: जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड एकेश्वर की न्याय पंचायत कोटा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 21 शिकायतें दर्ज हुईं। साथ ही 62 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल रेखा आर्य ने की। उन्होंने कहा इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे उनके द्वार पर सुनने और त्वरित समाधान करने का अहम माध्यम है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े और सभी योजनाओं की जानकारी उन्हें सहज रूप में उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि जन–जन के द्वार कार्यक्रम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय–समय पर फील्ड में जाकर ग्रामीणों के बीच जानकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें।
शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास, उद्यान तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविरों से उन्हें अपने ही क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की जानकारी और समस्याओं का समाधान मिल रहा है।
इस अवसर पर पर नोडल अधिकारी शिविर एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि पौड़ी विवेक सेमवाल, खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा, एडीओ पंचायत बनेश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश, कृषि विभाग से सुभाष चौहान, उद्यान विभाग से ताजबर सिंह सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

