प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक विपुल शाह उत्तराखण्ड में अपनी नयी फ़िल्म के लिए उत्सुक , लोकेशन रेकी कर रहे।
देहरादून। उत्तराखंड की नई फिल्म नीति 2024 को लेकर फ़िल्म जगत में उत्साह है। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक उत्तराखंड में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आ रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को सूचना निदेशालय में उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय से सुप्रसिद्व फ़िल्म निर्माता श्री विपुल अमृतलाल शाह और उनके सह निर्माता श्री आशीन शाह ने अपनी आगामी फ़िल्म को लेकर मुलाक़ात की।
उल्लेखनीय है कि श्री विपुल अमृतलाल शाह फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं, जिनकी मुख्य फ़िल्मों में आँखे, सिंह इज द किंग, नमस्ते लन्दन, नमस्ते इंग्लैंड, द केरल स्टोरी आदि शुमार है। अभी हाल ही में विपुल शाह की zee 5 पर बस्तर फ़िल्म रिलीज़ हुई है।
श्री शाह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा नई फिल्म नीति 2024 लागू की गई है, जोकि फ़िल्म फ्रेंडली है। नई फिल्म नीति से बॉलीवुड में उत्साह का माहौल है। श्री शाह ने बताया कि वह भी अपनी नई फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में करने के इच्छुक है।उनकी टीम अगले 5 दिन तक उत्तराखंड रहकर शूटिंग लोकेशन की रेकी करेगीं। श्री शाह ने नई फिल्म नीति के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्क़र सिंह धामी जी का भी आभार व्यक्त किया है। श्री शाह ने बताया कि उनकी नई फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में सुश्री शैफ़ाली शाह और श्री जयदीप अहलावत से बात की जा रही है। यह फ़िल्म एक कॉमेडी सस्पेंस फ़िल्म है और इसका संपूर्ण फ़िल्मांकन उत्तराखण्ड के देहरादून और मसूरी में किया जाएगा। फ़िल्म को लेकर विधिवत घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।
उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नितिन उपाध्याय द्वारा नई फिल्म नीति 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर फ़िल्म फ्रेंडली नई फिल्म नीति बनाई गई है। इस फ़िल्म नीति से देश दुनिया के फ़िल्म निर्माता और निर्देशक उत्तराखंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं।