प्रथम पुरस्कार 06 हजार व द्वितीय पुरस्कार 04 हजार

पौड़ी गढ़वाल। महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग ने बताया कि जनपद के हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों तथा लघु उद्यमियों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उद्यमों की उनकी उत्पादों की उत्कृष्टता के आधार पर हथकरघा हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग पुरस्कार के लिए दिया जायेगा।
महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि जनपद स्तर पर हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों का चयन जिला स्तरीय गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बुनकर, हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों को प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के अलावा प्रथम पुरस्कार 06 हजार व द्वितीय पुरस्कार 04 हजार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हथकरघा बुनकरों व हस्तशिल्पियों के लिए उद्योग निदेशालय, विकास आयुक्त या भारत सरकार के अधीन हथकरघा बुनकर व हस्तशिल्पियों के रूप में पंजीकृत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि लघु स्तरीय उद्योगों के उद्यमियों के लिए उत्तराखंड राज्य के उद्योग विभाग के अंतर्गत स्थाई रूप से पंजीकृत ऐसी लघु स्तरीय इकाइयों जो विगत 03 वर्षों से निरंतर उत्पादनरत हो।
महाप्रबंधक उद्योग ने कहा कि पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार में 30 सितम्बर, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस पर जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *