बालिका सशक्तिकरण की दिशा में पहल, देहलचौरी में स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम

बालिका सशक्तिकरण की दिशा में पहल, देहलचौरी में स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम

पौड़ी: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज देहलचौरी में स्कूली बालिकाओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिवार द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य अतिथियों क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र राणा एवं ग्राम प्रधान देहल मनीषा देवी के स्वागत के साथ किया गया।

इसके उपरांत बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू चमोली द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देहल, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, वन स्टॉप सेंटर प्रशासिका लक्ष्मी रावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य उपस्थितजनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में ब्लॉक टास्क फोर्स की धनराशि से 20 स्कूल बैग तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी कोट द्वारा व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराए गए 30 स्कूल बैग सहित कुल 50 स्कूल बैग बालिकाओं को वितरित किए गए।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रशासिका लक्ष्मी रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं, पोक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, बाल विवाह तथा बच्चों एवं महिलाओं के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गयी।

इसके पश्चात सुपरवाइजर गीता द्वारा विभागीय योजनाओं, विशेष रूप से नंदा गौरा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही बालिकाओं को गणित एवं विज्ञान जैसे विषयों के चयन, करियर काउंसलिंग, लक्ष्य निर्धारण, निरंतर परिश्रम तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में बाल विकास विभाग कोट से महावीर फरासी, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *