छात्राओं में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का संचार

अफसर बिटिया कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का संचार

पौड़ी: जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ल्वाली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अफसर बिटिया कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता एवं नेतृत्व के प्रति प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी, पौड़ी आशा रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका पद्मा रावत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल अलीशा सचदेवा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मधु नेगी तथा ग्राम प्रधान नीलम देवी को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित सामूहिक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने संबोधन में सीडीपीओ ने कहा कि एक साक्षर और जागरुक बेटी ही सशक्त समाज की नींव रखती है तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाएं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी बालिका सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए गए।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की समस्त छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सुपरवाइजर कमला नेगी द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी, जबकि मंच संचालन सुपरवाइजर सुषमा रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

*सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पौड़ी गढ़वाल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *