अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर पौड़ी में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
न्याय तक सुलभ पहुंच की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल
पौड़ी: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नाज़िश कलीम के निर्देशन में मेथोडिस्ट चर्च, पौड़ी में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता योजना, विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य कमजोर एवं वंचित वर्गों के अधिकारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। सभी वक्ताओं ने विधिक जागरुकता को सामाजिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए उपस्थित जनसमूह को आवश्यकता पड़ने पर विधिक सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अल्पसंख्यक एवं वंचित वर्गों को विधिक रूप से सशक्त बनाना तथा उन्हें न्याय तक सरल, सुलभ एवं प्रभावी पहुँच सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम में पादरी हरीश कुमार, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल महेश बलूनी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार सहित अधिकार मित्र मनोज पाल, यशोदा, अमीषा एवं स्नेहा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

