फरसाड़ी में लगा बहुउद्देशीय शिविर, 22 शिकायतें दर्ज
जन जन की सरकार, जन जन के द्वार अभियान के तहत 88 लोग योजनाओं से लाभान्वित
पौड़ी: जन जन की सरकार–जन जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड बीरोंखाल की न्याय पंचायत फरसाड़ी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याएं रखीं।
शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 22 शिकायतें दर्ज करायी गयीं, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शिविर में 88 लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जन जन की सरकार–जन जन के द्वार अभियान के माध्यम से शासन की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही मंच पर विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही आवेदन भी भरवाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की जानकारी पात्र लाभार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थलीसैंण कृष्णा त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी सुदर्शन बुटोला, पीएमजीएसवाई से सुनीता राणा, विद्युत विभाग से मानस कुमार, पशुपालन से बालम सिंह, सिंचाई से पवन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

